मुंह की दुर्गन्ध क्यों (Smelling if Mouth)
मुंह की दुर्गन्ध क्यों (Smelling if Mouth)
मुंह से दुर्गन्ध आना एक आम समस्या है। इससे अधिकांश लोग प्रभावित हैं। यह समस्या सामाजिक एवं व्यावसायिक जीवन को प्रभावित करती हैं। इससे ग्रसित व्यक्ति किसी दूसरे से नजदीक से बात करने में हिचकता है। उसके अन्दर हीन भावना आने लगती है। इससे उसके व्यवसाय पर भी दुष्प्रभाव पड़ता है। वह व्यक्ति किसी शादी या पार्टी में जाने से भी कतराता है तथा मानसिक रूप से दुःखी रहता है।श्वास की दुर्गन्ध को एलोपैथी में हेलीटॉसिस कहते हैं। इसका कारण रोज निगेटिव एनेरोबिक बैक्टीरिया है। इसके अलावा भी मुख की दुर्गन्ध के कई अन्य कारण हैं।
- खाना खाने के बाद मुंह की अच्छी तरह से सफाई न करने के कारण अन्न के कण दांतों की जड़ों में फंसे रह जाते हैं, जो कुछ समय बाद सड़ने लगते हैं; इस कारण मुंह से बदबू आती है।
- बढ़े हुये टांन्सिल्स की दरारों में फंसे अन्न की सड़न से भी दुर्गन्ध आने लगती है।
- दांतों में पायरिया रोग होने से भी दुर्गन्ध आती है। इसमें दांतों की जड़ों में सड़न होने लगती है, जो दुर्गन्ध का कारण बनती है।
- मुंह के अन्दर किसी तरह का इंफेक्शन भी दुर्गन्ध का कारण बनता है।
- नकली दांतों के सही ढंग से फिट न होने के कारण उनके बीच अन्न के कण फंसने से भी सड़न की दुर्गन्ध आने लगती है।
- रूटकैनाल थेरेपी के बाद उसमें सही क्राउन न बैठने के कारण वहां पर फंसे खाने के कणों में सड़न से बदबू आने लगती है।
- रक्त में गड़बड़ी, पित्ताशय की गड़बड़ी व हार्माेन्स परिवर्तन से भी श्वास से बदबू आ सकती है।
- कम पानी पीने से भी श्वास में बदबू पैदा होती है।
- मांसाहार और शराब का सेवन भी मुंह की बदबू का कारण बनता है।
- इस समस्या के निदान के लिए नियमित मुंह की सफाई जरूरी है। खाना खाने के बाद दांतों में ब्रश दोनों टाइम अवश्य करें तथा जीभ की सफाई भी करें। सादा खाना खायें, जिससे पाचन क्रिया व्यवस्थित एवं समय से हो सके। दांतों में पायरिया की स्थिति में डॉक्टर से सफाई करवायें । इससे मुंह की बदबू दूर होती है और दांतों की उम्र भी बढ़ती है।
- कृत्रिम बत्तीसी उपयोग करने वाले खाना खाने के बाद बत्तीसी को अच्छी तरह से धो लें। ज्यादा हिलते दांतों को निकलवा दें, जिससे उनके नीचे की सड़न दूर हो सके।
- इसके बाद भी अगर बदबू आये, तो डॉक्टर के द्वारा उसका इलाज करवायें और प्रसन्नतापूर्वक सामाजिक जीवन जियें।
bad breath treatment, how to cure bad breath permanently, bad breath symptoms, types of bad breath smells, bad breath home remedy, bad breath from stomach, bad breath mouthwash, bad breath in kids
I’ve been dealing with bad breath for years nothing seem working, I see my dentist every 3 months for cleanings,i brush and floss several times a day gum and mints do not help, tried all the bad breath products- pro-fresh, cloys, went to my doctor he told me to take a multivitamin. went to a couple of ent’s- prescribed me some nasal spray, even my brilliant dentist couldn’t help me, so I just gave up & tried to accept I would have bad breath forever, even though I brushed & flossed at least twice every day, so i suggested I try A herbal doctor call Dr.uwenbo, that i saw people testifying about his great work,I contacted him via (dr.uwenboherbalhome@gmail.com) he prepared the herbs immediately and sent it to me through UPS fast delivering services,After sticking to him for a couple of days as i was instructed my bad breath was totally cured permanently.He can as well cured the following diseases (Cold sore)(OLP)(Genital herpes)(Gum disease)( Phlegm) (Sore throath) (Mouth ulcer) (Bv) (Vaginal itching/Discharge) call/whatsapp +2349052309005 goodluck……
जवाब देंहटाएं