Header Ads

स्त्रीरोग ल्यूकोरिया

स्त्रीरोग ल्यूकोरिया, Leukorrhea is women disease

कोरिया रोग स्त्रियों का एक बहुत प्रचलित रोग है जो अधिकांश स्त्रियों को हो जाता है। इससे महिलाओं को बहुत परेशानी उठानी पड़ती है। जिस किसी महिला को यह रोग हो जाता है वह धीरे-धीरे कमजोर होने के साथ ही कार्य करने की क्षमता घटने लगती है। कमर में हर वक्त दर्द रहता है, आंखों के नीचे झांई पड़ जाती है तथा चेहरे की सुन्दरता घटने लगती है और यहां तक कि महिलाओं का चेहरा दाग, धब्बों की वजह से बदसूरत हो जाता है।

पूरे शरीर में चौबीसो घंटे हरारत रहने से महिलाओं को अपना जीवन बोझ जैसा लगने लगता है। इस रोग से सम्बन्धित हम यहां पर एक प्रयोग लिख रहे हैं जिन महिलाओं को इस तरह का रोग हो वे इस आयुर्वेदिक नुस्खे का उपयोग कर लाभ उठायें।

ल्यूकोरिया दो तरह का होता है। पहला सफेद ल्यूकोरिया जिसमें महिलाओं की योनिमार्ग से सफेद चिकना पानी जैसा पदार्थ लगातार बहता रहता है। और दूसरी तरह का लाल ल्यूकोरिया जिसमें महिलाओं की योनि मार्ग से लाल रंग का चिकना पानी जैसा पदार्थ लगातार बहता रहता है। यह नुस्खा दोनों तरह के ल्यूकोरिया में लाभदायक है

प्रयोग- 

केले की जड़ का कंद 20 ग्राम, इलायची 5 ग्राम, त्रिफला 5 ग्राम, दाख बड़े वाले 10 नग, लाल गुड़हल के पत्ते 5 नग, छिरहटा (छिरबेल) के पत्ते 15 नग, मिश्री 20 ग्राम इन सब को पीस कर एक गिलास शर्बत बनाकर सुबह खाली पेट रोगी महिला को पिलायें तथा एक घंटे बाद ही रोगी को कुछ खाना दें, यह दवा लगातार 15 दिन तक लेने से ल्यूकोरिया सही हो जाता है। अगर महिला का रोग पुराना है तो इस प्रयोग को 30 दिन तक करे या रोग सही होने तक दवा का सेवन करना चाहिये। परहेज, बादी चीजें, गरिष्ट पदार्थ, लालमिर्च, ज्यादा तली चीजें, मांस आदि पूर्णतः वर्जित है।

leukorrhea pregnancy, causes of leukorrhea, leukorrhea treatment tips, leukorrhea before period, leukorrhea vs yeast infection, leukorrhea before marriage, thick white discharge, ovulation discharge, brown discharge during pregnancy, yellow discharge during pregnancy, watery discharge during pregnancy, leukorrhea pregnancy, how to detect pregnancy, toxic pregnancy, woman deceases, mahila rog, Ghatak Rog, Leukorrhea

कोई टिप्पणी नहीं

Featured Post

dfli के थीम चित्र. Blogger द्वारा संचालित.