Header Ads

Terms & Conditions Blog

Terms & Conditions Blog ब्लॉग के लिए नियम एवं शर्तें

परिचय

https://aayuplus.blogspot.com ब्लॉग के सभी मानक नियम व शर्तें इस वेबपेज में लिखे गये हैं, जो कि हमारे यूजर्स के उपयोग को व्यवस्थित करेंगे। ये सभी नियम व शर्तें इस ब्लॉग के उपयोग के लिए पूरी तरह प्रभावित एवं लागू होते हैं। इस ब्लॉग में विजिट करने हेतु आपको हमारे नियम व शर्तें स्वीकार होने चाहिए।

बौद्धिक सामग्री अधिकार

इस ब्लॉग में जो भी आयुर्वेद, स्वास्थ्य के उपाय या जानकारी से सम्बन्धित सामग्री है, वह https://aayuplus.blogspot.com की है और इसके सभी अधिकार इस ब्लॉग के ऑनर के पास हैं।
आप इन आयुर्वेदिक नुस्खों व जानकारियों को पढ़कर अपने जीवन को निरोगी बना सकते हैं लेकिन इस सामग्री का उपयोग अपने किसी कामर्शियल उपयोग हेतु नहीं कर सकते।

प्रतिबन्ध

01. आप इस ब्लॉग का कोई भी डाटा अन्य किसी ब्लॉग, वेबसाईट या प्लेटफार्म मे अपने नाम से शेयर नहीं या प्रकाशित नहीं कर सकते।
02. इस ब्लॉग का कोई भी डाटा आप बेच नहीं सकते और नही उसका कामर्शियल उपयोग कर सकते हैं।
03. इस ब्लॉग की कोई भी सामग्री को अपडेट करने या उसे नुकसान पहुंचाने का प्रयास न करें।
04. बिना इस ब्लॉग के ऑनर की परमिशन के इस ब्लॉग के माध्यम से आप किसी भी प्रकार का प्रचार-प्रसार या मार्केटिंग नहीं कर सकते।

उपरोक्त सभी प्रकार के प्रतिबंधों को मानने पर ही आप हमारे विश्वसनीय यूजर्स की भांति इस ब्लॉग का पूर्ण लाभ ले सकते हैं। अतः आप उपरोक्त में से किसी भी नियम को तोड़ने का प्रयास न करें।

आपकी सामग्री

यदि आप भी कोई भी आयुर्वेदिक जानकारी इस ब्लॉग के माध्यम से लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं तो कृपया उसे भेज सकते हैं। आपकी जानकारी ऑडियो, वीडियो, इमेज या टेक्स्ट के फारमेट में हो, को भेजकर उचित स्थान मे प्रकाशित करवा सकते हैं।
इस बात का ध्यान रखें कि जो भी सामग्री आप भेजें वह प्रामाणिक हो और साथ ही वह आपके द्वारा निर्मित या लाइसेंस्ड हो। किसी थर्ड पार्टी की कोई भी जानकारी न भेजें।

उत्तरदायित्व की सीमाएं

इस ब्लॉग के साथ होने वाली किसी भी घटना के लिए इस ब्लॉग के ऑनर या वर्किंग टीम उत्तरदायी नहीं होगी।

प्रामाणिकता एवं प्रोविजन

यदि किसी भी प्रोविजन में हमारे ब्लॉग का कोई नियम या शर्त अवैध पायी जाती हैं, तो जानकारी होने पर उसे तुरन्त हटा दिया जाएगा। जिससे कोई भी प्रोविजन प्रभावित न हो।

निर्धारण

https://aayuplus.blogspot.com इस ब्लॉग के नियम व शर्तों का निर्धारण स्वयं ही करता है परन्तु अन्य किसी यूजर को नियम व शर्तों को निर्धारण करने या परिवर्तन करने या सबकान्ट्रैक्ट करने का अधिकार बिल्कुल नहीं देता।

सिद्धान्त व्यवस्था एवं क्षेत्राधिकार

ये सभी नियम व शर्तें सभी भारतीय एवं मध्यप्रदेश कानून एवं व्यवस्था का पालन करते हैं। फिर भी यदि किसी को भी इन नियमों में से किसी भी नियम से कोई समस्या होती है, तो कृपया हमें सूचित करें।

कोई टिप्पणी नहीं

Featured Post

dfli के थीम चित्र. Blogger द्वारा संचालित.