टी.बी. रोगी का शरीर पुष्ट हो
टी.बी. रोगी का शरीर पुष्ट हो (healthy body of TB patient)
टीवी एक बहुत ही गंभीर बीमारी है अगर किसी व्यक्ति को टीवी हो जाए तो जनरल दवाओं से इसका इलाज संभव नहीं है इसके लिए पूरा कोर्स मिनिमम 6 महीने का लेना होता है और अगर इस कोर्स को बीच में रोक दिया जाए तो पुनः 6 महीने की दवा खानी पड़ती हैअतः जिस भाई को टीवी से संबंधित बीमारी हो वह व्यक्ति अपनी टी.वी. की दवा को तो खाते रहे, इसके साथ ही कपर्दप भस्म को शहद के साथ सेवन करने से शरीर की कमजोरी मिटती है और शरीर पुष्ट होता है। छय रोग से ग्रसित शरीर भी सही होता है।
कोई टिप्पणी नहीं