Header Ads

घातक हो सकता है डायरिया

Diarrhea may be fatal


घातक हो सकता है डायरिया (Diarrhea may be fatal) 

डायरिया एक कष्टसाध्य रोग है, इसमें मरीज को जल्दी-जल्दी पतले दस्त आते हैं। यह रोग बच्चों जवान और बूढ़ों सभी को हो सकता है। डायरिया का मुख्य कारण वायरस या वैक्टीरिया का संक्रमण होता है, यह रोग ज्यादातर
अपच के कारण होता है विशेषकर बच्चे जो दूध पीते हैं, वह जब दूध नहीं पचा पाते तो डायरिया हो जाता है। रात का रखा हुआ बासी खाना सुबह और दोपहर में खाते हैं, तो भी डायरिया हो सकता है। अधिक फायबर वाले पदार्थों का सेवन या ज्यादा मिर्च, मसाले, अचार या तैलीय खाद्य पदार्थों को खाने से भी डायरिया हो सकता है। ऐसा कोई भी खराब हुआ खाना जिसके खाने में संक्रमण हो जाये तो हमें डायरिया होता है। ज्यादा अच्छा खाना जिससे अपच होकर खट्टी डकारें आना आदि होकर डिहाईड्रेसन हो जाये और अचानक पतली-पतली दस्त आने लगे, लगातार दिन में कई बार दस्त आये इसी को डायरिया कहते हैं। लगातार कुछ दिन तक पतले दस्त आने से शरीर का पानी कम होने लगता है और शरीर में कमजोरी सताने लगती है। ऐसी परिस्थिति लगातार रहने पर मृत्यु भी हो सकती है।

यह घातक परेशानी बच्चों को ज्यादा होती है। इसलिए जब भी ऐसी परिस्थिति आये जब भी पतले दस्त लगातार आने प्रारम्भ हो, तो तुरन्त ही पानी में नमक, चीनी डालकर मरीज को देना प्रारम्भ करें। नीबू की सिकन्जी बनाकर उसमें भुना जीरा कालानमक डालकर दे सकते हैं। रोगी को पानी में शहद डालकर पिलायें या ओ.आर.एस का घोल पिलायें और तुरन्त ही किसी अच्छे डाक्टर को दिखाकर उसके अनुसार उपचार प्रारम्भ करें।

डायरिया का मरीज खाने में अवश्य ध्यान दें। डायरिया में प्याज का सेवन लाभदायक होता है। स्वस्थ व्यक्ति को प्रतिदिन 4 लीटर तक पानी पीना चाहिये। दूषित पानी नहीं पीना चाहिये। साफ एवं छना पानी ही पियें। जिससे स्वस्थ रह सकें। न समझी और कम जानकारी के कारण गांवों, में प्रतिवर्ष अनेक बच्चों की मृत्यु होती है। अतः इस तरह की जानकारी अपनी पहुंच तक अवश्य पहुंचाये।

Diarrhea, acidity, constipation, कब्ज, 

कोई टिप्पणी नहीं

Featured Post

dfli के थीम चित्र. Blogger द्वारा संचालित.