हड्डियों का टूटना सही हो
हड्डियों का टूटना सही हो (Treatment of break bones)
कौड़ी की भस्म में कैल्शियम की मात्रा रहती है। अगर किसी को हड्डी से सम्बन्धित रोग हो, जिसमें शरीर की हड्डियां कमजोर हो गई हो, धीरे-धीरे घुलघुल कर कमजोर पड़ रही हो, थोड़ी सी चोट में क्रेक या टूट रही हो, दांतजल्दी ही टूट रहे हों, शरीर की हड्डी टूटने पर जल्दी जुड़ नहीं रही हो, तो उस परिस्थिति में कौड़ी की भस्म को मूंगा की भस्म के साथ एक रत्ती की मात्रा में शहद के साथ खाने से हड्डियों से सम्बन्धित परेशानियां दूर होती हैं।
bones, Osteoporosis, ऑस्टियोपोरोसिस, Arthritis
कोई टिप्पणी नहीं