गुर्दे या पित्त की पथरी Kidney stone or gallstones
गुर्दे या पित्त की पथरी Kidney stone or gallstones
इस पृथ्वी में मानव को माता भगवती की अनुपम कृति कहा गया है, हमारे देवता जिनका निवास स्वर्ग बताया जाता है, अगर उन्हें भी आगे की आध्यात्मिक यात्रा तय करनी होती है तो उन्हें भी मनुष्य जीवन धारण कर तपस्या करनी पड़ती है। इन सब बातों से मनुष्य शरीर का महत्व समझा जा सकता है। परन्तु फिर भी हम अपने जीभ के स्वाद के वशीभूत तरह-तरह के खाद्यान्य जो इस शरीर के लिये हानिकारक है खाते रहते हैं। और जब शरीर बीमार हो जाता है तो डाक्टर की शरण में जाते हैं।सभी रोगों का इलाज एलोपैथिक पद्धति में नहीं है। उन्ही में एक महारोग गुर्दे, पित्राशय की पथरी है। जिन्हें डाक्टर आपरेशन से निकाल देते हैं। परन्तु आयुर्वेद के माध्यम से इन्हे गलाया जा सकता है। इसी प्रकार का एक नुख्सा मैने कल्याण विशेषांक के आरोग्य अंक में पढ़ा था, पाठकों के लाभार्थ यहां प्रकाशित कर रहा हूँ आशा है इससे आप लाभ उठायेंगे नुख्सा निम्न है।
नारियल के फूल 21, काली मिर्च 7 नग के साथ पानी में पीसकर 10 महीने पिलाने से पथरी गल कर निकल जाती है। कुछ दवायें पूर्ण फलप्रद है उनसे पथरी गल जाती है।
कोई टिप्पणी नहीं