सांप के काटने पर क्या करें? (What to do when snake has bite)
सांप के काटने पर क्या करें? (What to do when snake has bite)
सांप (Snake) एक बहुत ही जहरीला जन्तु होता है। दुनिया में सांपों की 2500 से अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं। इनमें से लगभग 500 प्रजातियां जहरीली पाई जाती हैं, जिनमें से 10 प्रजातियां तो अत्यन्त ही जहरीली होती हैं, कहते हैं कि इनका काटा हुआ व्यक्ति तो पानी भी नहीं मांग पाता है। 10 बिषैले सर्पों के नाम निम्नवत हैं-1. इनलैंड ताइपन (Inland Taipan) 2. इस्टर्न ब्राउन स्नेक (Eastern Brown Snake) 3. डेथ एडर (Death Adder) 4. रैटल स्नेक (Rattle snake) 5. फिलिपीनी कोबरा (Philippine cobra) 6. सॉ स्केल्ड वाइपर (saw scaled Viper) 7. टाइगर स्नेक (Tiger snake) 8. ब्लैक मान्बा (Black manba) 9. ब्लू करैत (Blue krait) 10. समुद्री सांप (Belcher's sea snake)
वैसे तो कोई भी सर्प अपनी तरफ से नहीं काटता है, परन्तु जब उसे लगता है कि मुझे इससे खतरा है, तभी वह अपने बचाव के लिए काटता है। अगर कभी किसी के साथ इस तरह से सर्प काटने की घटना हो ही जाये, तो ध्यान रहे कि जहरीले सर्प के काटने के तीन घंटे के अन्दर ही मरीज को अच्छे अस्पताल में ले जाकर उपचार करायें, अन्यथा मरीज के बचने के अवसर कम हो जाते हैं, क्योंकि तीन घंटे में जहर पूरे शरीर में फैलने लगता है।
अतः निम्नलिखित प्राथमिक उपचार तुरन्त करें।
- सर्वप्रथम सर्प काटे हुए स्थान को पोटेशियम परमेगनेट के पानी से धोयें, जिससे ऊपर लगा हुआ जहर धुल जाये। अगर पोटेशियम परमेगनेट (लाल दवा) उपलब्ध नहीं हो, तो सादे पानी से ही धोलें।
- सर्प काटे स्थान के 10 अंगुल ऊपर स्क्रेप पट्टी या लम्बे कपड़े को हल्का टाइट लपेटें, इससे जहर ऊपर जल्दी नहीं चढ़ेगा।
- सर्प काटे हुए मरीज को अस्पताल तक पहुंचने के पहले पानी न पिलायें।
- मरीज से बात करते रहें, उसे ढांढस बंधाते रहे कि वह चिन्ता न करे, उसे कुछ नहीं होगा।
- सर्प काटे हुए व्यक्ति को सोने न दें, अगर बेहोशी आ रही हो, तो उसे जगाने की भरसक कोशिश करें।
- जल्दी से जल्दी मरीज को अस्पताल पहुंचायें ।
- सर्प काटे हुए मरीज को होमियोपैथी दवा नाजा 200 (Naja-Tripudians 200 CH) दो बूंद जीभ में डालें और हर 10 मिनिट में मरीज की जीभ पर नाजा की 2 बूंद डालें, इससे लाभ मिलता है।
- नोट- कुछ लोग इस दवा को बहुत ही अच्छा मानतें हैं, उनका कहना है कि यह दवा बहुत ही अच्छा कार्य करती है, परन्तु कुछ लोगों का कहना है कि इस दवा के सहारे न रहें। मरीज को जल्दी अस्पताल ले जायें। मैंने भी इस दवा का कभी परीक्षण नहीं किया है, परन्तु इस दवा का सेवन कराते हुये जल्दी से जल्दी मरीज को अस्पताल पंहुचाये, जिससे उसे सही उपचार जल्दी ही मिल सके। अगर हो सके, तो सर्प की फोटो खींच लें, इससे डॉक्टर को मरीज का उपचार करने में आसानी होगी ।
- सर्प काटे हुए स्थान में इंजेक्शन की सिरींज का सुई तरफ का हिस्सा काटकर, उसे घाव मं लगाकर जहर खींचने की कोशिश करें। सर्प काटे हुए स्थान में ब्लेड से थोड़ा चीरा भी लगा सकते हैं।
- सर्प काटे हुये स्थान पर लहसुन का पेस्ट लगायें, इससे सर्प के बिष का प्रभाव कम होता है।
- एक दवा और है, जो बड़े प्राइवेट व बड़े सरकारी अस्पताल में उपलब्ध रहती है, उसका नाम है (SNAKE VENOM ANTISERUM)। यह एक इंजेक्शन है। इसके प्रयोग से मरीज बच जाता है, परन्तु ध्यान रहे, किसी अस्पताल में डॉक्टर से ही यह इंजेक्शन लगवायें, खुद लगाने की कोशिश न करें, क्योंकि यह इंजेक्शन मरीज को नुकसान भी कर सकता है।
snake bite treatment at home, snake bite anti
venom, snake bite medicine name, causes of snake bite, king snake bite
treatment, black snake bite, snake bite treatment at home, snake bite first aid
kit, snake bite treatment in india, Inland Taipan, Eastern Brown Snake, Death Adder, Rattle snake, Philippine cobra, saw scaled Viper, Tiger snake, Black manba, Blue krait, Belcher's sea snake, What
to do when snake has bite
कोई टिप्पणी नहीं